रिपोर्ट : हितेश कुमार
गोपालगंज : शनिवार को होने वाले मतदान की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को अपराह्न विजयीपुर प्रखंड के पगरा और हाहा पूल पर सीमा सील का निरीक्षण करने के लिए डीएम मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात पहुंच गये। स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि मतदाता के अलावे किसी भी अन्य व्यक्ति का शनिवार को प्रवेश पर रोक है। उत्तर प्रदेश की ओर से अगर कोई मतदाता मतदान करने के लिए आ रहा हो, तो उसका परिचय पत्र देखकर मतदान के लिए अनुमति दी जा सकती है। विना परिचय पत्र अथवा मतदान पर्ची के मतदान केन्द्र के आस पास किसी को भी नहीं जाना है। मुख्य मार्ग पर भी जांच परख कर ही जाने की अनुमति देना है।