जनपद रायबरेली के घोरवारा गांव से लेकर करकसा गांव तक एवं लोदीपुर उतरावां से लेकर जमुरावा होते हुए रायबरेली लालगंज संपर्क मार्ग में जोड़ने वाली सड़क पर विगत एक वर्ष पहले से सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की विधायक निधि से बनने वाली सड़क पर आजकल बड़ी-बड़ी गिट्टियों डालकर एवं संपर्क मार्ग में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जबकि आपको बताते चले कि इस संपर्क मार्ग से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव भी संपन्न हो गया, फिर भी इस संपर्क मार्ग में ग्रामीणों से लेकर चुनाव के समय आए अधिकारियों एवं प्रशासनिक अफसर भी इस संपर्क मार्ग से गुजर गए लेकिन किसी ने इस संपर्क मार्ग के कार्य को पूरा करने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने इसकी तरफ ध्यान दिया। जबकि यह संपर्क मार्ग लगभग करीब 15 किलोमीटर सड़क बनाने का काम लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कुंभ करनी नींद का शिकार भोली भाली जनता बन रही है। यहां तक की आपको बताते चले की इस संपर्क मार्ग में चलने वाले ग्रामीण घनश्याम सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष से अपने गांव करकस से लेकर घुरवारा के बीच करीब 15 मिनट में पहुंचे थे, लेकिन अब पवन घटा से एक घंटा के बीच में पहुंचते हैं। यहां तक की अगर चूक जाने पर गिर जाने पर गंभीर चोट भी लग जाती है और लोग गिरकर छोटे हील भी हो जाते हैं। इसी तरह से डलमऊ तहसील क्षेत्र के जमुरवा गांव के ग्रामीण रवींद्र कुमार ने बताया कि इस बार के चुनाव में मंत्री से विधायक एवं अन्य तमाम सत्ताधारियों विपक्ष के नेताओं का इस मार्ग से आना-जाना रहा। लेकिन किसी ने इस संपर्क मार्ग के विषय में बात भी नहीं किया और इस संपर्क मार्ग में चलना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि अगर दोपहर के समय इस संपर्क मार्ग से लालगंज जाना हुआ तो धूल गर्दा के कारण लोगों का पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इसी प्रकार से पूरे मोहन सिंह गांव के निवासी दीपांकर यादव ने बताया कि इस संपर्क मार्ग से लालगंज तक जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक अगर संभल के बाइक नहीं चलाई जाती है, तो लोग गिरकर चोटहिल भी हो जाते हैं और इसी प्रकार से पवन मिश्रा ने बताया कि इस संपर्क मार्ग की कई बार हम लोगों ने उप जिलाधिकारी डलमऊ एवं जिला अधिकारी रायबरेली की जनता दर्शन में भी शिकायत किया, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग करते हैं कि संपर्क मार्ग को जल्द ही बनवाने की कृपा की जाए अन्यथा धरना और प्रदर्शन भी करने पर हम लोग मजबूर हो जाएंगे इस संबंध में हमारे संवाददाता ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं घोरवारा गांव के निवासी जेपी सिंह से बातचीत किया, तो उन्होंने बताया कि इस सड़क के संबंध में कई बार शासन को भी अवगत कराया गया और प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को भी अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी इसकी तरफ किसी ने ध्यान भी नहीं दिया और लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारी इस पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं तथा इसी तरह से घोरवारा गांव के निवासी रमेश कुमार ने बताया कि इस सड़क के न बनने से गर्मी के दिनों में हवा चलने से धूल गर्दा से जनजीवन दुर्लभ हो गया और घरों में भी साफ सफाई करने के बावजूद धूल गर्दा बहुत चली जाती है, जिससे जीना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया कि इस संपर्क मार्ग को जल्द ही पूर्ण कराया जाए और लापरवाह विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश किया गया, तो उनका दूरभाष नंबर स्विच ऑफ था।