रायबरेली में मेला मैदान की जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद द्वारा वर्षों पुराने मेला की जमीन पर जबरन प्रस्ताव पास कर दुकान बनवाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27/05/2024 दिन सोमवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के अटरेहता गांव के रहने वाले रिंकू जायसवाल ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महाराजगंज का नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद द्वारा गलत तरीके से प्रस्ताव पास कर वर्षों पुराने मेला की जमीन पर दुकान बनवाई जा रही है। जबकि यह जमीन मेला के नाम से खतौनी में दर्ज है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मेला मैदान में दुकानें बनाई गई तो मेला का अस्तित्व खत्म हो जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि मेला मैदान पर बना रही दुकानों के निर्माण पर रोक लगाई जाए जिला अधिकारी ने आए हुए शिकायतकर्ताओं को जांच कर कार्यवाही का शासन दिया है।