रायबरेली में पिकप में भैंस चोरी कर भाग रहे शातिर चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची 2 थानों की पुलिस ने चार आरोपियों को पड़कर कार्यवाही शुरू कर दी है बाकी तीन फरार हो गए हैं। घटना दिनांक 27 मई 2024 दिन सोमवार को सुबह तड़के की है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही ग्राम में यहाँ के रहने वाले फूलचंद के घर के सामने बंधी भैंस को अज्ञात पिकअप सवार चोरों द्वारा खोलकर पिकअप में लाद कर ले जाया जा रहा था। तभी नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई तो हड़कप मच गया ग्रामीणों ने काफी दूर तक दौडाकर भैंस चोरी कर भाग रहे चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन शातिर चोरों ने ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग तथा उनके वाहनों पर इट पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए भैंस लदी पिकअप का पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई है। इस दौरान राही ग्राम प्रधान अमन जयसवाल के वाहन पर गोलियों से फायरिंग व पत्थर से शीशा तोड़ दिया गया।लेकिन तभी जानकारी थाने की पुलिस को दी गई। थाने की पुलिस ने फुरसतगंज थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना देकर डिघिया के पास अमेठी जनपद के बॉर्डर पर थाना मिल एरिया व थाना फुरसतगंज की टीम ने भैस लदी पिकअप समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में प्रधान अमन जायसवाल, समाजसेवी राज नरायन मौर्य, राजीव कुमार जायसवाल प्रधान, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे घटना को लेकर मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 मवेसी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है व कार्यवाही की जा रही है।