News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

12 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया पीड़ित, महिला ने थाने मे लगाई न्याय की गुहार , नहीं मिला न्याय

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

रायबरेली ऊंचाहार जन्नतुन निशा पत्नी अजमेर निवासी ग्राम सलीमपुर भैरों मजरे अकोढ़िया थाना ऊंचाहार रायबरेली की रहने वाली पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 28-04-2024 को 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री फातमा बीबी को विपक्षी ने बहला फुसलाकर गलत नीयत से भगा ले गया। जिसका मुकदमा दिनांक 28-05-2024 को ऊंचाहार थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 199/2024 अंतर्गत धारा 363,366 पंजीकृत हुआ है। जिसमे दिनांक 24-05-2024 को मुकदमा जाँच अधिकारी उपनिरीक्षक पीयूष कुमार ने मेरे पति को अभियुक्त एवं पुत्री को बरामद होने की सूचना फोन द्वारा दी गयी मै और मेरे पति के थाना पहुँचने पर थाना पुलिस व अभियुक्त के परिजनों एवं मेली मददगारो द्वारा सुलहनामे का दबाव बनाया जा रहा है। अभियुक्त के गाँव का ही उसका मेली मददगार मोहम्मद कैफ ने मेरे पति को मुकदमा वापस लेने अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी है। थाना पुलिस ने मेरी पुत्री का मेडिकल परीक्षण अभी तक नहीं कराया है और कारित अपराध के साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।

Related posts

गोरखपुर : योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध, बाढ़ से बचेंगे गांव

PRIYA SINGH

1857 क्रांति के अमर नायक राना बेनीमाधव बख्श सिंह की जयंती पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment