News Nation Bharat
बिहारराज्य

कलश यात्रा के साथ बरहीमा मठिया में श्री मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मनीष वर्मा

गोपालगंज : सिधवलिया प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम बरहीमा मठिया शिव मंदिर के परिसर में होने वाले सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई । गाजे बाजे व हाथी घोड़े के साथ निकाली गई कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरु होकर सरेया पहाड़, बलारा, हसन पुर मठिया, चांडाल चौक, डेरवा, गांव होते हुए सलेम पुर घाट पर पहुंची। जहां नारायणी नदी से विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जलबोझी हुआ। इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर वापस लौटी यात्रा मे शामिल श्रद्धालु जय हनुमान, जय श्री राम, जय बजरंग बली, हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे, साथ ही पुरा के पुरा क्षेत्र भगवान के जयकारे से गुज्यमान रहा । कलश यात्रा में काफी संख्या में कन्याए महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ में मानस मधुकर जी एवं मानस मंदाकिनी वैदेही शरण का प्रवचन होगा अयोधय से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला होगा बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल तमाशा व मेले का आयोजन किया गया है। प्रशासन के अधिकारी मुष्ठैद रहे। यज्ञ की पूर्णाहुति दिनाक 3-6-2024 को विशाल भंडारे के साथ होगा ।

कलश यात्रा में डॉक्टर सुभाष तिवारी, बैकुंठ पुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह, प्रमुख पति नरेंद्र तिवारी, अनुज तिवारी, रामेश्वर पांडे, प्रशांत तिवारी, दीपक कुमार सहनी, सरोज गिरी, विनय बाबा, अशोक बाबा, हरिशंका अचार्य, राम प्रशाद, बच्चा तिवारी, पप्पु कुशवाहा, संजीव कुमार, संजय शर्मा, राजू ठाकुर, मुखिया पति मंगल ठाकुर, आदर्श न्यूज़ से राजू जी, जय प्रकाश सहनी, अरुण कुमार शामिल हुए ।

Related posts

पूर्व विधायक छत्रु राम महतो के सम्मान में खिचड़ी वितरण पेटरवार

Manisha Kumari

महाप्रबंधक महोदय के निर्देशन में जी एम ऑफिस से गांधी चौक करगली तक सफाई अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया

News Desk

भारतीय सेना के अंग बने शहर के अविजित सिंह, खुशी के पल

News Desk

Leave a Comment