गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के केरी स्थित रामदास सोरेन चौक में बुधवार को शहीद रामदास सोरेन स्मारक समिति द्वारा झारखंड आंदोलनकारी शहीद रामदास सोरेन के 27वां शहादत दिवस मनाया गया। यहां समारोह में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह लोकप्रिय पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने शहीद रामदास सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी।मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद रामदास सोरेन के झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में झारखंड आंदोलन को धारदार गति दी। वंचितों, आदिवासियों के हक अधिकार की आवाज को बुलंद किया और लड़ाई लड़ी। इनके शहादत को बेकार नहीं होने दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने शहीद रामदास सोरेन के पुत्र श्यामदेव सोरेन समेत परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर झामुमो सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, जिला संयुक्तसचिव मितन सोरेन, अनिल हांसदा, एतोराम किस्कू, शानू बेसरा, कार्तिक, कुलदीप शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।