News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर जटरू उरांव को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी रेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर जटरू उरांव को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मुख्य अतिथि पीओ शैलेश प्रसाद ने कर्मठ व ईमानदार डंपर ऑपरेटर के रूप में पहचान बनाने वाले जटरू उरांव को माला पहनाकर व उपहार दे कर सम्मानित किया। उन्होंने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना की। कहा कि जटरू उरांव से हमलोगों ने बहुत कुछ सीखा है। खान प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त जटरू उरांव से नये डोजर ऑपरेटर को काफी कुछ सीखने को मिला है। उनके सुखमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विक्रय पदाधिकारी डी के सिंहा, आउटसोर्सिंग वरीय प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, ईएंडएम विभाग के पीई अखिल उज्जवल सहित यूनियन नेता बिनोद बिहारी चौधरी, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जितेंद्र दुबे, क्यूं कयूम अंसारी, प्रकाश कुमार, नरेश महतो, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद कलीम आदि ने जटरू उरांव के कार्यो की जमकर प्रशंसा किया। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर ने किया। मौके पर माइंस इंचार्ज एनपी सिंह, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष सिंह सहित पप्पू राय, राजेश कुमार के अलावे दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related posts

जनसहयोग केंद्र हजारीबाग के द्वारा भाटिया एथेलेकटिस एसोसीएशन को उनत किस्म का उपलब्ध कराया खेल सामग्री

Manisha Kumari

डीवीसी, बीटीपीएस अस्पताल में मनाया गया नर्सिग दिवस

Manisha Kumari

खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के कुशल नेतृत्व में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

PRIYA SINGH

Leave a Comment