News Nation Bharat
झारखंडराज्य

होंडा सिटी कार और पल्सर बाइक की सिधी टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

तेनुघाट डैम के पुल के उपर होंडा सिटी कार एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल की सीधे टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुए है। तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार के द्वारा घायलों को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजवा दिया गया। मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए है। मोटर साइकिल सवार व्यक्ति कहाँ के है। अभी पता नही चल सका है। मोटर साईकिल नंबर जे एच जीरो 9 बी एफ 2227 है। वहीं होंडा सिटी गाड़ी सुजीत कुमार का है जिसे तेनुघाट ओपी में रखा गया है। पूछे जाने पर सुजीत कुमार ने बताया की वे टी टी पी एस लालपनिया में  कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। पेटरवार में ससुराल से लौट रहे थे।बताया जाता है कि कार चालक सुजीत कुमार नसे में धुत था। बातचीत के दौरान ठीक से बात भी नही कर पा रहा था। होंडा सिटी कार का नंबर जे एच 9 ए बि 2244 है। टक्कर इतना जोरदार था की कार के आगे का दोनो बैलून खुल गया था। जिससे कार चालक बच गया। वही दूसरी घटना पेटरवार तेनु रोड़ की है। एक पीकप वैन और एक मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्ति को चपेट मे ले लिया। पिकअप वैन ने मोटर साइकल को पीछे से जोरदार टककर मरते हुए गाड़ी को करीब पांच किलोमीटर तक रगड़ते हुए तेनुघाट थाना के पास पंहुचा वही तेनुघाट थाना ने चालक को अपने गिरफ्त मे ले लिया और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को हलकी फुलकी चोट आई। पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया है।

Related posts

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए जारी किए आवश्यक निर्देश, दिया बयान

News Desk

होलकर विज्ञान महाविद्यालय में होली में रेन डांस की अनुमति नहीं मिलने से विद्यार्थियों ने प्राचार्या और प्रोफेसरों को बनाया बंधक

Manisha Kumari

भाजपा जिला प्रतिनिधि बनाए गए राज नरायन व अमावां से मंडल अध्यक्ष मंजेश

Manisha Kumari

Leave a Comment