News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बेरमो पुलिस की मिली बड़ी सफलता, दो दिन के भीतर ही किया हत्यारे को गिरफ्तार, भेजा तेनुघाट जेल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशिष्ट नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-01.06 2024 को चन्द्रपुरा थाना ग्राम बंदियों में एक 50 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी रोहित महतो के द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में चंद्रपुरा थाना मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घटना की संवेदनशिलता को देखते हुए त्वरित गति के अनुसंधान एवं छापमारी अभियान चलते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहित महतो, पिता – महादेव महतो, ग्राम –  बंदियों, थाना – चंद्रपुरा, जिला –  बोकारो को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसके परिजन बिमार रहते है जिसका इनलोगो को अंदेशा था की मृतिका द्वारा डायन बिसाही किया गया है। इसी कारण इसे गईंता से मारकर हत्या कर दिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त गईंता बरामद कर लिया गया। इस छापेमारी दल मे पु०अ०नि० अमन कुमार सिंह – थाना प्रभारी चन्द्रपुरा, पु०अ०नि० महावीर उराँव- चन्द्रपुरा थाना, स०अ०नि० माधो टुडू- चन्द्रपुरा थाना, स०अ०नि० अजमत हुसैन- चन्द्रपुरा थाना के जवान इस छापेमारी अभियान मे शामिल थे।

Related posts

पानी टंकी निर्माण में मानक के विपरीत हो रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

Manisha Kumari

स्वांग महावीर स्थान में रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण

Manisha Kumari

मां की ममता पेड़ का दान, दोनों करते है जन-जन का कल्याण, स्वच्छ पर्यावरण पानी और हवा, है जीवन की अनमोल दवा : ब्रह्माकुमारी आशा दीदी

News Desk

Leave a Comment