केंदुआ : जहाँ एक ओर लोकतंत्र के महापर्व को लेकर आम जनता में काफी उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों को चुनाव के नतीजे आने का बेसब्री से इंतजार हैं। लोकसभा के विजय परिणाम आने को लेकर आज शाम 04:30 बजे केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्री राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन से आए क्यू.आर.टी. बल एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी ए.एस.आई. रघुनाथ मिज ,संजय शर्मा ,सुप्रियानूस खालखो के साथ मतगणना की पूर्व संध्या पर विधि व्यवस्था संधारण एवं आम जनों में आत्मविश्वास जगाने को लेकर केंदुआ बाजार, गोधर, कुसुंडा, अलकुशा, कुस्तौर, खैरा इत्यादि कॉलोनी में बाइक व गाड़ी से फ्लैग मार्च कर आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।