साहिबगंज : 3 जून को परिवर्तन संस्थान के सदस्यों के द्वारा गंगा दशहरा महोत्सव साहिबगंज जिला के अंतर्गत राजमहल में गंगा घाट पर आरती करने हेतु झामुओ के कल्पना सोरेन से मुलाकात कर गंगा आरती में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। जैसा कि परिवर्तन संस्था के सचिव के द्वारा बताया गया कि बनारस घाट के गंगा आरती के तर्ज पर राजमहल में भी प्रत्येक दिन गंगा आरती होने का प्रस्ताव रखा गया है। परिवर्तन संस्था के द्वारा 16 जून को राजमहल गंगा दशहरा के अवसर महोत्सव पर राजमहल में गंगा आरती किया जा रहा है। जिसमें कल्पना सोरेन जी ने शामिल होने का आश्वासन दिया है। परिवर्तन संस्था के द्वारा इस कार्यक्रम में आप सभी झारखंडवासियों को सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से हैं
15 जून– साफ सफाई एवं वृक्षारोपण
16 जून — गंगा आरती एवं प्रसाद वितरण
17 जून — गंगा स्नान