News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पेटरवार रोड पर आटो दुर्घटना ग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल स्थित गोमिया -पेटरवार रोड़ के तेनुघाट डैम के कोजवे पुल के पास एक टेंपू संख्या JH09A 3134 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान गोनियाटो पंचायत के परसा बेड़ा निवासी गोविंद मरांडी के रूप में हुई है। मृतक के पास से आधार कार्ड मिला आधार कार्ड के अनुसार उसका उम्र 40 वर्ष हो रहा है। टेंपू में मृतक के साथ उसकी पत्नी एवं एक बच्चा और एक अन्य महिला सवार थी, परंतु उन लोगो को हल्का व मामूली चोट आई है, बताया जा रहा है की टेंपू चालक भी उसी गांव का निवासी है। बात चीत के दौरान पता चला कि बुटगोड़वा से गोनियाटो अपना घर जा रहा था। मोड़ में टेंपू का गति तेज होने के के कारण अचानक पलटी मार दिया। टेम्पो दाहिने ओर से पलटी मारी। जिस कारण बगल मे बैठे व्यक्ति के सर पर चोट आई और सर फट जाने से मौत हो गई। बातचीत के दौरान पता चला कि ड्राइवर नशा में था और गाड़ी में भी एक बोतल महुवा शराब पड़ा हुआ था। दुर्घटना के बाद तेनुघाट ओपी को लोगों द्वारा सूचना दी गई सूचना पाकर पुलिस बल के द्वारा उसी टेम्पो से शव तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, अंत परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का संध्या अर्द्ध दिया छठ व्रतियों ने

Manisha Kumari

बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Manisha Kumari

चुनाव के मद्देनजर जिला अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment