रायबरेली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां अधिकारियों का कर्मचारी व नेताओं द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिससे स्वच्छ हवा में आम जनमानत सांस ले सके उसी को लेकर सम्राट अशोक नगर भीरा गोविंदपुर, डलमऊ जनपद रायबरेली यूपी में मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 5 जून, सन 2024 (विक्रम संवत 2081),दिन बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे बच्चों को वृक्षा रोपण, निबंध प्रतियोगिता कराई गई। विश्व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चला कर समाज फैलाना है। प्रदूषण मुक्त हो, भविष्य में आने वाली पीढ़ी को उपहार स्वरूप धरती में जो महामारियां से मानव जीवन को बचना होगा। वृक्ष का रोपण ज्यादा से ज्यादा करना होगा । कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों विनोद कुमार, शालिनी मौर्य, महेश, हसमत, चंद्रपाल, अंकित, बबलू, प्रधानाचार्य अमित लोदीपुर उतरांव, गोलू, सन्नो, सौरभ काशीपुर आशू अभिषेक, अभय, रविंद्र कुमार, मंजू, सुहानी, शिवनी, निखिल, शुभम, विशाल, शिवा, आरती, हिमांशु, सतीश, अमन, प्रीति, संदीप प्रजाति भीरा गोविंदपुर आदि आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य जी का कहना कि पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए जिससे भविष्य में होने वाले जलवायु, परिवर्तन ईंधन, ऊर्जा, मानव स्वास्थ पारिस्थितिकी तंत्र वन्य जीवन, खराब वायु से होने वाली स्वास्थ समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है। हम सब मिलकर एक प्रयास करें जिससे धरती में ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करें। जिससे हम सब को प्राण वायु मिल सके हम सब मिलकर, जल जंगल, मिट्टी, प्रकाश, वायु बचा सकते हैं।
लागतार तापमान में वृद्धि दर हो रही है, जिससे मनवान जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वसुंधरा को पेड़ों से नही सजाया गया टूटी आने वाली पीढ़ियां का जीवन भी दुर्लभ हो सकता है।
विशेष :- मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट सभी से अपील करता है, कि वर्षा ऋतु आने पर सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं वृक्ष लगाएं जीवन बचाए, हर साल 2-2 वृक्ष लगाते रहे जिससे आने वाली भयंकर परिणाम से मनुष्य का जीवन बचा रहे। मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति, लगातार ग्रामीण इलाकों में हुनर मंद बनाने के लिए प्रयासरत, जरूरत मंद लोगों की और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेगा।