News Nation Bharat
झारखंडराज्य

NSUI ने BBMKU में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज दिनांक 5 जून को एनएसयूआई के द्वारा बीबीएमके विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद नगर प्रशासक रवि राज शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार कौशल कुमार उपस्थित रहे ।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्रों को नगर प्रशासक रवि राज शर्मा ने कहा कि आप युवाओं को भी आगे आना होगा और मिलकर धनबाद को हरा भरा करने में नगर निगम धनबाद की मदद करनी होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रति व्यक्ति 28 पेड़ और कुमाऊं में साढ़े पांच हेक्टेयर जंगल है , जरूरत है इसे सहेजने की जंगल को लेकर चिंतित सभी है लेकिन संरक्षण को लेकर काम करने वाले ज्यादा नहीं। युवाओं को इस कार्य में आगे जाकर बढ़-चढ़कर कार्य करना होगा ।

वही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण हमारे आने वाले कल को सुरक्षित करता है आज के समय में भीषण गर्मी और पिघलते ग्लेशियर को देखे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा अस्तित्व पृथ्वी से खत्म हो जाएगा। हम इंसानों को पर्यावरण की आवश्यकता है नाकि पर्यावरण को हम इंसानों की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 3,518 करोड़ पेड़ हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से प्रति स्कैवयर किलोमीटर कुल 11,109 पेड़ हैं। आज सभी को अपने जीवन में वैसे तो अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए लेकिन, कम से कम एक पौधा तो लगाना ही चाहिए। या फिर उतने जितने पौधे की ऑक्सीजन एक इंसान के जीने के लिए पर्याप्त हो, ओर उससे मिलने वाला भोज्य पदार्थ एक इंसान के लिए पर्याप्त हो।

साथ ही एनएसयूआई के जिला महासचिव नितेश शर्मा ने मौके पर उपस्थित सभी छात्रों को हमारे जीवन मेंतथा पृथ्वी के लिए पेड़ पौधे की अहमियत बताते हुए कहा कि पेड़ कई कारणों से हमारी दुनिया का एक महत्वपूर्ण घटक हैं। वे हवा को ठंडा करते हैं, मिट्टी को स्थिर करते हैं और वन्यजीवों को भोजन और आवास प्रदान करते हैं। वे कार्बन को सोखकर और संग्रहित करके हमारी हवा को साफ़ करने में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

मौके पर उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला महासचिव नितेश शर्मा, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, विश्विद्यालय सचिव जय प्रकाश सिंह, महताब आलम, वकार अहमद, अमित कुमार, वाहीदा रहमान, अपर्णा कुमारी, प्रियंका कुमारी थे।

Related posts

झारखंड की आदिकाल की संस्कृति और परंपरा से जुड़ा संथालियों का प्रमुख त्योहार है : योगेंद्र

Manisha Kumari

जारंगडीह खुले खदान परिसर में संयुक्त मोर्चा का पीट मिटिंग सह सभा का आयोजन

News Desk

दुष्कर्म पीड़िता ने थाने से सुनवाई न होने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Manisha Kumari

Leave a Comment