News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : सनी टोयटा की अर्बन क्रूजर टाइसर फैमिली कार मचा रही धमाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आम इंसान के लिए चार पहिया वाहन लेना काफी मुश्किल होता है। इसी मुश्किल को दूर करने के लिए देश की चर्चित कंपनी सनी टोयोटा ने एक फैमिली कर लॉन्च किया है, जो सबसे कम और किफायती दामों में मिल रही है। जिसकी एक्स शो रूम 7 लाख 73 हजार हैं। बात अगर चार पहिया गाड़ियों की हो तो तो सबसे ज्यादा मजबूत और टिकाऊ टोयोटा की गाड़ी की आती है, जो वर्षों से अपनी इसी पहचान के लिए मानी जाने वाली टोयोटा की कारें। देश में हर जगह मिल जा रही है। जिसकी सर्विसेज भी अच्छी मिल रही है। उसी को लेकर। रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहा के समीप मौर्य मार्केट में टोयोटा कंपनी की अर्बन क्रूजर टाइसर को लांच किया गया है।कंपनी की माने तो यह सबसे ज्यादा फैसिलिटी वाली कार है। ए सेगमेंट प्रीमियम कार है, जो टू ड्राइविंग मोड़ व ऑटो एंड मैन्युअल में भी है। जिसमें 7 कलर आते हैं। ऑरेंज, रेड, व्हाइट, ग्रे एवं डबल टोन कलर में आती है। एवरेज की बात की जाए तो काफी ज्यादा है। 24.9 पेट्रोल पर है। फायदे और फैसिलिटी से लैस हैं। बात इंजन की हो तो डबल इंजन लगाए गए हैं। जिसमें 1.2 लीटर इंजन और 1000 लीटर टर्बो इंजन जो बिना यूरिया के है। वही इस कर में सीएनजी भी उपलब्ध है। जिसका एवरेज लगभग 30 पर किलो मीटर जिसमे चार मॉडल भी इसके हैं। बेस मॉडल एमईटी 882246 ऑन रोड, एसएमटी 977936 ऑन रोड जीएमटी 12 लाख 27685 ऑन रोड वीएमटी 13 लाख 32811 ऑन रोड जिसकी पहली सर्विस 1000 पर दूसरी सर्विस 5000 पर और तीसरी 10000 पर है। डेढ़ लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर आप कर अपने घर ले जा सकते हैं। एग्रीकल्चर पेपर पर कार लॉन्चिंग के दौरान जीएम राजेश गोयल, सेल्स मैनेजर, राजेश सिंह, ब्रांच मैनेजर संदीप सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

GST ऑफिसर फैजान अली ने कहा जीएसटी चोरी करने वाले किसी भी दूकानदार को बक्सा नहीं जाएगा

Manisha Kumari

नसीराबाद में काम करते समय लापरवाही से दिहाड़ी मजदूर की हुई मौत

News Desk

अखिल राजपूताना कल्याण न्यास द्वारा निकाला गया विरोध मार्च, सपा सांसद का किया पुतला दहन

Manisha Kumari

Leave a Comment