News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

चौकी इंचार्ज पर गाली गलौज व अभद्रता करने का आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : किला चौकी की पुलिस दबंगो को बढ़ावा दे रही है। पीड़ित द्वारा दबंगों की शिकायत दर्ज करने पर भी शिकायत दर्ज करने पर भी पीड़ित पक्ष को विपक्षियों और चौकी में तैनात सिपाही रोहित की साट घाट से पीड़िता को बुला करके चौकी में बंद किया गया और पीड़ित और उसके पति के साथ अभद्रता करी गई। चौकी में तैनात सिपाही पीड़ित और उसके पति के साथ गाली गलौज करके धमकी देकर के भगाया गया। दरअसल पूरा मामला रायबरेली के किला चौकी थाना नगर कोतवाली अंतर्गतका पीड़ित के घर के सामने नाक‌ई गुड़िया नामक व्यक्ति जो की किला में काफी चर्चित अपने कारनामों से वंचित है। बीती रात को नाक‌ई पीड़िता को बद्दी बद्दी गालियां दे रहा था, तभी उसके पति ने उसको मना करने पर नाक‌ई व कुछ नाक‌ई के साथ अज्ञात दबंगों द्वारा हमला कर गया था और लगातार धमकियां दी जा रही थी। दबंगों ने कहा था कि हमरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकत हमारी चौकी में बहुत पकड़ है। हम किसी से भी कह कर तुम्हें अंदर करवा देंगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत रायबरेली पुलिस अधीक्षक को भी दी थी। चौकी में तैनात सिपाही रोहित द्वारा पीड़ित को बुलवाया गया और पीड़ित के बच्चे को चौकी के अंदर बंद कर दिया गया और विपक्षी पक्ष को चौकी में ना ला करके पीड़ित पक्ष के लड़के को अंदर कर दिया गया। एक ही पक्ष की कार्रवाई करी गई। दूसरे पक्ष कखेती पक्ष कोई चौकी में बंद कर दिया गया।

Related posts

वाराणसी में पत्नी से वीडियोकॉल करके फांसी पर झूला युवक, मायके जाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Manisha Kumari

अवैध कोयला की छापेमारी मे 3 टन कोयला के साथ साथ एक स्कुटी बरामद

Manisha Kumari

कथारा : बोडिया दक्षिणी पंचायत में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का हुआ शिलान्यास

News Desk

Leave a Comment