News Nation Bharat
झारखंडमनोरंजनराज्य

बॉबी एंटरटेनमेंट ने प्रेस क्लब में झारखंड रनवे वीक 2024 का पोस्टर लॉन्च किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : बॉबी एंटरटेनमेंट की तरफ से प्रेस क्लब में झारखंड रनवे वीक 2024 का पोस्टर लॉन्च किया गया। इसका योजना बॉबी एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से किया गया। यह जानकरी आयोजक और निर्देषक मृत्युंजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस क्लब मेंप्रेस वार्ता करके दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की डॉक्टर डेजी सिन्हा ने पोस्टर जारी किया और मारवाड़ी कॉलेज के सभी छात्र मौजुद थे। झारखंड रनवे वीक का ग्रैंड फिनाले 9 जून को पड़ोसन रिसॉर्ट में होने जा रही है। जिसकी मुख्य भूमिका के रूप में झारखंड के हुनर जूरी पैनल के रूप में पुनीता भारती फैशन कर्व के मालिक, शमशेर अली दिवा और दोस्त के मालिक और सरवर तिर्की मौजुद रहेंगे। झारखंड रनवे वीक योजना को सफल बनाने में मुख्य भूमिका पड़ोसन रिसॉर्ट के मालिक हमारे सारे मेकअप टीम 24 पिलर्स जिसमें प्रियंका कुमारी प्रीतम शर्मा शुभम शर्मा मोहित नायक मौजुद थे और हमारी फोटोग्राफी टीम के रूप में जयसवाल फोटोग्राफी( प्रतीक जैसवाल), एआर फिल्म्स फोटोग्राफी(रोशन कुमार), एलएस फोटोग्राफी( लक्ष्मण कुमार) में मुख भूमिका निभाने वाली है। आयोजन के निर्देशक मृत्युंजय कुमार ने कहा की युवा प्रतियोगिता के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे, इस तरह के योजना से युवाओं का आत्म विश्वास बढ़ता है।

Related posts

फुसरो : सावन की पॉचवी सोमवारी पर शिवालयो में जलाभिषेक को उमडी भीड

News Desk

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की तिथि घोषित

Manisha Kumari

पीड़ितों की जमीन पर किया जा रहे कब्जे को लेकर डीएम ऑफिस के सामने बैठे धरने पर

News Desk

Leave a Comment