रिपोर्ट : नासिफ खान
आरोपी से लूट का मशरूका 39000 जप्त
घटना में इस्तेमाल खटकेदार चाकू जप्त
आरोपी से अन्य वारदात में की जा रही है पुछताछ
आरोपी अपने साथी के साथ दो माह से कर रहा है लूट की घटनायें
इंदौर शहर अपराध एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश आयुक्त महोदय राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 अमरेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी, आदि संपत्ति सबंधी अपराधों में अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ लगातार की जा रही है।
दिनांक 02/06/2024 को फरियादी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखवाई थी कि रात्री लगभग 10.30 बजे करीब उसे एक व्यक्ति ने आनलाईन डेटिंग एप के माध्यम् से शहीद पेट्रोल पंप के पास आर.आई 2 मार्ग पर बुलाया था। जहाँ पर फरियादी के पहुँचने पर दो व्यक्तियों द्वारा चाकू की नोक पर उसके साथ लूट की घटना कारित की गई जिसमें उसके पास से एक सोने की चैन, एक मोबाईल फोन सेमंसग कंपनी का एंव उसके खाते से 74,000/- रूपये ट्रांसफर कर लिये गये है। उक्त शिकायत पर से थाना खजराना जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 489/2024 धारा 394,34 भादवी का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस तारतम्य में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि अजय सिहं कुशवाह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में एक टीम तत्काल गठित की गई जिसमें उनि दीपक जामोंद, प्र.आर विनोद, प्र.आर अजीत, आर. पंकज , आर. शंशाक को पांबद किया गया एंव आरोपियों की पतारसी के सबंध में अग्रिम कार्यवाही जारी की गई।
दिनांक 06/06/2024 को तोहिद रजा पिता तौसिफ रजा उम्र 22 साल नि. 24 शारजहाँ कालोनी खजराना को गिरफ्तार किया गया आरोपी तोहिद से वारदात के समय लूटी गई सोने की चैन कींमती लगभग 70000 रू. एवं नगदी 35,000/- रूपये बरामद कर एंव लूटा गया मोबाईल इमदादुल्ला के पास एंव अन्य पैसे भी उसी के पास होना बताया था इमदादुल्ला की तलाश हेतु उसके घर पर दबिश दी गई, परन्तु इमदादुल्ला घर पर नही मिला, जो कई दिनों से अपने घर नही आया है। जिसकी तलाश के लिये पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी गई है।
आज दिनांक 7- 6- 2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर घटना में फरार आरोपी इमदादुल्लाह पिता अब्दुल सत्तार उम्र 23 साल निवासी अशरफी कॉलोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी से 39000 रुपए एवं घटना में इस्तेमाली एक खटकेदार चाकू जप्त किया गया। उक्त सराहनीय कार्य को करने में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि अजय सिंह कुशवाह, उनि दीपक जामोद, प्र.आर विनोद, प्र.आर अजीत, आर. पंकज , आर. शंशाक एंव डी.सी.पी जोन 02 सायबर सेल में पदस्थ आर प्रवीण, आर. राहुल की मुख्य भूमिका रही है।