अध्यक्ष व विधायक जल्द करेंगे फिल्टर प्लांट हॉस्पिटल व कैंटीन का निरीक्षण : अजय
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक से मिलकर संगठन की मजबूती और मजदूर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल को बेरमो विधायक ने अस्वस्थ किया श्रमिक हितों की रक्षा होगी श्रमिकों के वेलफेयर के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। यूनियन के अध्यक्ष व बेरमो विधायक ने कहा प्रथम चरण में बेरमो कोयलांचल के कथारा, बोकारो एवं करगली एवं ढोरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं एवं क्षेत्र के नियंत्रण में वाटर फिल्टर प्लांट, क्षेत्रीय अस्पताल, रीजनल अस्पताल, केंद्रीय अस्पताल के साथ सभी परियोजनाओं में रेस सेंटर व जलपान गृह का निरीक्षण करने का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करेंगे। किसी भी प्रकार का मजदूरों के वेलफेयर के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। प्रबंधन की कमजोर इच्छा शक्ति का श्रमिकों के ऊपर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा श्रमिक प्रतिष्ठा के रीड है। श्रमिकों के मेहनत के बदौलत देश की बुनियादी जरूर को पूरा करने में कोयला उद्योग आगे बढ़ रहा है और वही कोयला उद्योग के मजदूर मौलिक अधिकार से वंचित हो तो मजदूरों के साथ न्याय संगत नहीं होगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारी को विधायक ने विश्वास दिलाया परियोजना स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक समस्याओं की सूची को सूचीबद्ध करें, जिन मांगों का जीस स्तर पर निपटारा संभव हो सकेगा, उसका पहल सुनिश्चित किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी मजदूरों की आवाज बने। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सीसीएल के सभी क्षेत्रों में द्वारा प्रारंभ किया जाएगा और सीसीएल रीजनल समिति को पुनर्गठित कर मजबूती प्रदान किया जाएगा। जिससे संगठन और मजबूती के साथ श्रमिकों की समस्याओं की निराकरण में अपनी भूमिका का निर्वाह मजबूती के साथ कर सकेगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सीसीएल सचिव व क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, चंद्रशेखर प्रसाद, आशीष चक्रवर्ती, नसीम अख्तर, देवाशीष, आश, अमनदीप सिंह, बोडीया पंचायत कांग्रेस के अध्यक्ष विजय यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य शामिल थे।