पटना : बिहार में लगातार हत्या जैसी घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे का हत्या करने पर लोग उतारू है। ताजा मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत रानीपुर गांव स्थित जय हिंद कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां आपसी विवाद में एक परिवार के सुनील पासवान और मंगरु पासवान आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते सुनील पासवान के तरफ से एक व्यक्ति ने मंगरु पासवान पर दनादन तीन गोली चला दिया, जिसके बाद मंगरु पासवान घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए मंगरु पासवान को पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान मंगरु पासवान की मौत हो गई। घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है। फुलवारी शरीफ एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि सूचना मिली थी कि रानीपुर गांव के जय हिंद कॉलोनी में दो परिवार आपस में भिड़ गए हैं। एक तरफ सुनील पासवान और दूसरी तरफ मंगरु पासवान के बीच मारपीट हुई है। जिसमें सुनील पासवान के तरफ से एक व्यक्ति के द्वारा मंगरु पासवान को गोली मार दिया गया है, जिसमें इलाज के दौरान मंगरु पासवान की मौत हो गई है।