News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पुलिस ने गोवंशों से भरा एक कंटेनर को किया जप्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डुमरी के प्रतापपुर के समीप पुलिस ने गोवंशों से भरा हुआ एक कंटेनर को जप्त करने में सफलता हासिल कि है। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि गोवंशों से भरा हुआ एक कंटेनर बिहार से बंगाल जा रही है। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें डुमरी पुलिस और निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से बैरिकेटींग कर कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पकड़े गए कंटेनर में 40 मवेशी लोड था। जबकि एक मवेशी की मौत हो गई है। फिलहाल जप्त किए गए सभी मवेशियों को निमियाघाट थाना में रखा गया है।

इधर पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर ली है और पूछताछ कर रही है। आपको बताते चले की गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के आदेश के बाद डुमरी पुलिस और निमियाघाट पुलिस लगातार मवेशी तस्करों को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाती है। इसी दौरान जनवरी से अब तक 284 मवेशियों को जप्त गया है। जबकि मवेशियों से भरे हुए आठ कंटेनर को पुलिस ने अब तक जप्त करने में सफलता हासिल की है।

Related posts

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो : विश्व हिंदू परिषद

PRIYA SINGH

एडीएम वित्त एवं राजस्व ऑफिस की जर्जर छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Manisha Kumari

फ्रेडंली क्रिकेट मैच में बीएंडके की ऑफिसर्स टीम ने यूनियन टीम को हराया

Manisha Kumari

Leave a Comment