News Nation Bharat
झारखंडमनोरंजनराज्य

अभिनेता अली खान जल्द ‘भोजपूरी फिल्म अभिनेता संजू बाबा की फिल्म आशीकी 2 में आएंगे नजर, बोले- समाज में बदलाव लाती हैं फिल्में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823103740
1733823719771

फिल्म इंडस्ट्री में 150 से अधिक मूवी में काम करने वाले सिने अभिनेता अली खान को फुसरो आने पर बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव मंजूर हुसैन उर्फ जीया एवं मो इलियास के नेतृत्व में स्वागत किया गया। अभिनेता अली खान ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि मूवी समाज में बदलाव लाती हैं। इनको पॉजिटिव के रूप के देखना चाहिए, फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, हर मूवी कुछ न कुछ मेसेज देती है। दर्शकों को मूवी से सीखने की जरूरत है। उनकी जल्द ही नई मूवी फुसरो, बेरमो निवासी भोजपूरी फिल्म अभिनेता संजू बाबा की फिल्म आशीकी 2 में नजर आने की बात कही है। जिस फिल्म के मुख्य नायक युवराज सिंह होंगे। फिल्म एक्टर अली खान ने बातचीत में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म खुदा गवाह फिल्म में हबीबुल्लाह का रोल अदा किया था। इसकी शूटिंग राजस्थान और अफगानिस्तान में हुई थी। इसके बाद सरफरोश, कोहराम, ग़दर समेत 150 से अधिक फिल्म में नेगेटिव (विलेन) का रोल किया। लेकिन कई फिल्मो में हीरो के पिता का मुख्य किरदार निभाया है। इस प्रकार टेलीविजन में भी टीपू सुल्तान, अली बाबा 40 चोर आदि के धारावाहिक में भी काम कर चुके हैं। 2024 में ही बेरमो की धरती पर आकर आशिक 2 मूवी का शूटिंग भी करेंगे। अली खान ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से दिली रिश्ता बताया, बोले, वह बड़े भाई हैं, उनके साथ कई फिल्में की हैं। उन्होंने हमेशा छोटे भाई की तरह मोहब्बत की। मेरे बेटे और बेटी की शादी में अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ लंबे वक्त तक रहे थे। अभिनेता का स्वागत करने में संजय सिंह उर्फ संजू बाबा, नसीम अहमद, केसर आलम, जिम्मी चौहान, फैजान अख्तर, सरफराज अहमद, मोइन अंसारी, अमीश हुसैन आदि लोग शामिल थे।

Related posts

राही के इस्लामिया स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

Manisha Kumari

बरकट्ठा : हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

News Desk

तेनुघाट थाना मे बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

News Desk

Leave a Comment