News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बुढ़मू : प्रांतीय यादव महासभा के रांची जिला की बैठक राहे प्रखंड के दादा दादी हॉस्पिटल के प्रांगण मे आयोजित किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बुढ़मू : प्रांतीय यादव महासभा के रांची जिला की बैठक राहे प्रखंड के दादा दादी हॉस्पिटल के प्रांगण मे आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक प्राप्त डा करमचंद अहिर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित प्रांतीय यादव महासभा के रांची जिला अध्यक्ष तपेश्वर गोप ने कहा कि अपने हक अधिकार को पाने लिए समाजिक संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने बताया गया शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है, तभी हमलोग अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं , साथ ही कहा कि सगठन और शिक्षा के बिना हक अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है, अभी पूरे देश भर में अहिर रेजिमेंट की लड़ाई यादव समाज लड़ रही हैं और जब तक अहिर रेजिमेंट की गठन नही हो जाती है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर बैठक में सिल्ली प्रखंड कमिटी, तमाड़, बुंडू , सोनहतु, राहे सभी प्रखंड के लोग उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से रविंदर लाला यादव, बिनोद गोप, प्रलाहद अहिर, संतोष कुमार अहिर, कृष्ण कुमार यादव, सुदर्शन अहिर, अजय यादव, महेश्वर अहिर, जवाहर अहिर, आनन्द अहिर, गोबिंद अहिर, तपन अहिर, दीपक यादव, तिलोचन अहिर, मुकुंद अहिर सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए। आपको बता दें कि बैठक में यादव समाज के लोगों ने सगंठन को मजबूत करने की बात कही और इस बैठक में अहिर रेजिमेंट हक है हमरा, अहिर रेजिमेंट लेक रहेगें कही गई।

Related posts

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र,  भाजपा में मची खलबली

Manisha Kumari

रांची : झारखंड जनक्रांति मोर्चा का आम सभा व कार्यकर्ता सम्मेलन, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

News Desk

बिजली की शार्ट सर्किट ने मचाई तबाही, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Manisha Kumari

Leave a Comment