रिपोर्ट : नासिफ खान
इटावा : 6 तारीख से लापता व्यक्ति की नदी के किनारे एक खेत में करीब 5 फुट गहरे गड्ढे में मिला अरविंद गुर्जर का शव। स्वजनों का आरोप है कि रुपए लेनदेन को लेकर अरविंद गुर्जर की हत्या कर दी गयी। पोस्टमार्टम के बाद हनुमंतपुर बिठौली मार्ग पर शव को रखकर लगाया जाम। मौके पर चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया एवं चकरनगर सीओ नागेंद्र राय चौबे मौके पर पहुंच कर स्वजनों को समझाने बुझाने के कबायद में जुटे है। वहीं स्वजनों ने इटावा डीएम और एसएसपी मौके पर आने को लेकर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई एवं पकङने को लेकर मांग पर अङे हुए हैं।
स्वजनो का आरोप है कि करीब एक कुंटल के व्यक्ति को एक आदमी कैसे हत्या कर सकता है इसमें कई और हत्यारे होने की आशंका जाहिर कर रहे। जब तक उन्हें पकड़कर जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक जाम सड़क मार्ग से शव नहीं हटाने को लेकर अङे हुए है। बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद गुर्जर अमीर व्यक्ति था, जो कि क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी रकम क्षेत्र में ब्याज पर उठा देते थे इसी को लेकर हत्या कर शव को मृतक अरविंद गुर्जर के उसी के खेत में चंबल नदी के किनारे 5 फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया था। हत्या की गुत्थी तब खुलकर सामने आई जब एक मृतक की बाइक हनुमन्तपुर एक मेडिकल पर खड़ी मिली वहां से स्वजनो ने खोजना शुरू किया जिसके बाद स्वजनो ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द करने के बाद आरोपी की निशान देही पर दवा शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद सैकड़ो ग्रामीणों के साथ स्वजनों ने हनुमंतपुर बिठौली मार्ग पर शव रखकर किया जाम। इटावा के सहसों थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा का मामला।