News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से आज भुएमऊ सांसद आवास में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता संवाद किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से आज भुएमऊ सांसद आवास में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता संवाद किया। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी कार्यक्रम में रहे शामिल। रायबरेली अमेठी के कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं को जीत का देंगे धन्यवाद। रायबरेली – राहुल गाँधी का आभार सभा मे बयान । मंच से सपा विधायक और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का लिया नाम।

नरेंद्र मोदी जी अमित शाह जी हिंदुस्तान का संविधान खत्म करने जा रहे है तो पूरा देश हमारे साथ खड़ा हुवा।

हमारा रिश्ता 100 साल पुराना है, ये रिश्ता जवाहर लाल जी के समय शुरू हुवा था जब किसान आंदोलन में वो आये थे।
: हमे मोहब्बत की दुकान चाहिए, हमे नया विज़न चाहिए। यूपी ने मैसेज दिया है कि सपा कांग्रेस के साथ है। ये अयोध्या की सीट हार गए, अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में गरीब व्यक्ति नही खड़ा था, वो जवाब अयोध्या ने दिया। अयोध्या में नही वाराणसी से जान बचा कर निकले। अगर ये लड़ जाती तो पीएम 2 – 3 लाख से हार जाते।
हमे मोहब्बत की दुकान चाहिए, हमे नया विज़न चाहिए। यूपी ने मैसेज दिया है कि सपा कांग्रेस के साथ है। ये अयोध्या की सीट हार गए, अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में गरीब व्यक्ति नही खड़ा था, वो जवाब अयोध्या ने दिया। अयोध्या में नही वाराणसी से जान बचा कर निकले। अगर ये लड़ जाती तो पीएम 2 – 3लाख से हार जाते।
हिंदुस्तान की जनता ने संदेश दिया कि हम मोहब्बत के साथ है। मैं दिल से आपका धन्यवाद देना चाहता हूँ।
देश के सामने जो मुद्दे हैं महंगाई का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा। पार्लियामेंट में सेना बैठी है। इस बार हमारी पूरी कोशिश होगी कि अपोजिशन में रहकर अग्निवीर को रद्द करने की कोशिश करेंगे।
अपने ने हमे इतनी शक्ति दी, ये राजीनतिक डिसीजन नही था ये मोहब्बत का पैगाम था राहुल गाँधी की आभार सभा खत्म। प्रियंका के साथ राहुल फुरसतगंज के लिए रवाना प्रियांका गाँधी और अमेठी के एक-एक कार्यकर्ता, नेता और आप सबको दिल से बहुत-बहुत बधाई। आपने कठिन से कठिन परिस्थिति में लड़ाई लड़ी। इस चुनाव में सबने बहुत मेहनत की। मेरे समाजवादी पार्टी के सभी साथियों ने एकजुटता दिखाकर ये चुनाव लड़ा। हमने यहां एक सेना बनाई और आपकी मजबूती से हमने रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल की। आपने पूरे देश में ये संदेश भेजा कि हमें देश में एक सच्ची और स​मर्पित राजनीति चाहिए। आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद : प्रियंका गाँधी।

Related posts

दो बच्चों के बाप की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Manisha Kumari

डंपर का टायर फटने से पीआरडी जवान घायल

PRIYA SINGH

Raebareli : रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा! तेजाब कंटेनर पलटने से दो की मौत

PRIYA SINGH

Leave a Comment