रायबरेली में गैर जनपद से मजदूरी अपने घर वापस आए मजदूर को गांव के ही एक दबंग युवक ने जेब खर्च न देने पर बेरहमी से पीट दिया और मरनासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद जब दूर को होश आया तो वह अपने घर पहुंचा और थाने पहुंच कर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर आज दिनांक 12 जून 2024 दिन बुधवार को समय करीब 12:00 रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के तिवारी के पूर्व गांव के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र रामकिशोर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उपरोक्त गांव के रहने वाले सुनील तिवारी पुत्र बंशीलाल तिवारी अनूप तिवारी पुत्र सुनील तिवारी द्वारा जब का खर्च न देने पर बेरहमी से मारा पीटा गया और किसी दूसरी अनजान जगह पर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित मजदूर ने बताया कि जब उसको कई दिन बीत जाने के बाद होश आया तो वह थाने में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया, लेकिन जगतपुर थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की थाने से सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।