लालगंज (रायबरेली) : कस्बे के निराला नगर पूरे मौहारी मोहल्ले में एक किराए के मकान में विगत कई माह से चल रहे सेक्स रैकेट से लोग परेशान हैं। मोहल्ला वासियों ने संयुक्त रूप से पुलिस और उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ले के एक घर में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चलने के कारण वहां आस पास रहने लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। इससे बच्चों और युवकों में गलत प्रभाव पड़ रहा है। सुबह आठ बजे से लेकर देर रात तक संदिग्ध लोगों का जमावड़ा बना रहता है। कुछ दिन पहले लोगों की शिकायत पर पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मकान मालिक ने घर में ताला लगा दिया। लेकिन अब फिर से गलत व असामाजिक गतिविधियां बृहद रूप में संचालित होने लगी है। जिससे न केवल मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, बल्कि प्रशासन से भी लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। वही प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने कार्रवाई को लेकर लोगों को आश्वासन दिया है।