News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बालू भरा ट्रक पलटा आठ की हुई दर्दनाक मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

लखनऊ डेस्क : उत्तर प्रदेश के हरदोई में दर्दनाक हादसा हो गया यहां बालू से भरा ट्रक पलटने से सड़क किनारे सो रहे एक परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू कर किसी तरह से मृतकों को बाहर निकाल जो घायल थे, उनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। INA न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को 11 जून की रात हरदोई जनपद के मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर एक जनजाति परिवार अपनी झोपड़ी बनाकर हाईवे किनारे अपना जीवन यापन करते थे। ट्रक गंगा किनारे से बालू लेकर हरदोई जनपद की ओर जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस जगह पर ट्रक पलटा वहां एक झोपड़ी बनी थी जिसमें एक परिवार में पति-पत्नी चार बच्चे और दो रिश्तेदारों की दबकर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक संतृप्त व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर संवेदना व्यक्त की है। वही संबंधित जनपद के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान स्थानीय प्रशासन द्वारा कर ली गई है। जिसमें अवधेश उसकी पत्नी सुधा बेटी सुनैना, बेटा लल्ला बुद्धू,हीरो करन और कोमल,इनमें अवधेश की बेटी दामाद और नाती भी शामिल है। जो घटना के दिन उनके घर आए हुए थे। वहीं घायल बेटी बिट्टू को मल्लावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर रोहित को विरासत में लिया है और घटना की पूछताछ कर रही है।

Related posts

बेरमो के कई पंचायतों के लोग बीते दस दिनों से पेयजल के लिए परेशान

News Desk

रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

News Desk

Leave a Comment