सीसीएल ढोरी एरिया के नए जीएम रंजय सिन्हा ने पदभार ग्रहण किए। यहां उनका स्वागत एसओपी प्रतुल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया। विदित हो कि एक दिन पहले सीसीएल रांची मुख्यालय से पत्र जारी कर पिपरवार के जीएम ऑपरेशन रंजय सिन्हा को ढोरी एरिया के जीएम के रुप में तबादला की गई थी। वहीं इससे दो दिन पूर्व ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल जीएम माइनिंग अमिताब तिवारी को अपना पदभार सौंपकर एनसीएल चले गए थे।