रायबरेली में अधिकारियों की उदासीनता के चलते लगातार अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपने दफ्तरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। नतीजा यह है कि पीड़ित चक्कर लगाकर थक जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एक भी ना सुनते हैं। मामला नगर पालिका के नाले पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवैध निर्माण रोके जाने की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 जून 2024 दिन गुरुवार रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूरजपुर में नगर पालिका के नाले पर अवैध रूप से उस्मान नामक एक व्यक्ति द्वारा निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय निवासी और देश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह मोहल्ले वासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले का शिकायत की है और अवैध निर्माण को रोके जाने तथा जांच कार्यवाही किए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।