परशदेपुर (रायबरेली) : डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के रैधरा गांव में 15 दिन पहले घर से लापता युवक का कुए में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी क्षेत्र के रैधरा गांव निवासी उमा तिवारी का 35 वर्षीय बेटा जयकृष्ण तिवारी का गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक कुए में शव मिलने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिजन कुए के पास पहुचे। वही सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने शव को कुए से बाहर निकलवा कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता उमा तिवारी ने बताया कि बेटा मानशिक रूप से विक्षिप्त था । 15 दिन पहले घर से गायब हुए था काफी खोज बीन की पर कही पता नही चला। आज कुए में शव मिला है। चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने बताया कि युवक मानशिक रूप से विक्षिप्त था । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।