रिपोर्ट : राजीव दस
रांची : राष्ट्रीय शक्ति के तत्वाधान में पीएचडी विभाग का घेराव करके ताला मर गया। राजधानी रांची में दर्जनों जलमिनर बन चुका है, पाइपलाइन लग चुकी है राजधानी के 70% लोगों को अभी तक नल का जल नहीं मिल रहा है और 30 परसेंट के घर में जो नल का जल आ रहा है, वह गंदा पानी आ रहा है। नल का खुलने का कोई समय नहीं है। इन्हीं सारी मांग को लेकर आज राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा पीएचडी कार्यालय का घेराव किया गया और तालाबंदी की गई।