रायबरेली में मामूली सी बात को लेकर चाचा भतीजे में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दे क्या दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब सुबह के 8:00 बजे रायबरेली हरचंदपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चाचा भतीजे की मारपीट का वीडियो सामने आया है। अगर मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दरअसल हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ही गंगागंज कस्बे में चाचा और भतीजे में किसी बात को लेकर कोई कहा सुनी के बाद सड़क किनारे ही दोनों मारपीट करने लगे जैसा की वीडियो में आप देख सकते हैं। किस तरह से भतीजे दौरा चाचा को नीचे गिर कर मर जा रहा है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल करने में जुट गई। थाना अध्यक्ष ने बताया किया था शिकायती पत्र प्राप्त हुआ तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।