News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शशांक सिंह

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किए जाने के साथ-साथ गर्मी के देखते हुए बिजली,पानी, कुलर आदि सहित साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ठीक प्रकार से मरीजों का इलाज होते मिला। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि संचारी रोग के नियंत्रण व अन्य बीमारियों से निपटने की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखने के साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर समय प्रयासरत है।

Related posts

नियोजन की मांग को लेकर ओएनजीसी खुदगडडा प्लांट में 5 वां दिन धरना जारी

Manisha Kumari

पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन खरीदे गए कुल 15 फॉर्म

Manisha Kumari

बी बी एम के यू पंचम अन्तर एथलीट मीट महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में के बी कॉलेज बेरमो खेल टीम अधिक से अधिक मेडल प्राप्त किए

Manisha Kumari

Leave a Comment