News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगा विशेष कैंप, पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाये : बीडीओ

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 11 जून से 20 जून तक चलने वाली विशेष कैंप को सफल संचालन हेतु एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने किया। बैठक में जिपसदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव, बैंक कर्मी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, सभी महिला पर्यवेक्षिका के लोग शामिल हुए। बेरमो बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि विशेष कैंप के माध्यम से विभिन्न योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को लेकर सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा की इन योजनाओं का लाभ आपके कार्यों की गति देखकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करना है कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं का पारदर्शिका के साथ योग्य व्यक्ति का चयन कर उन्हें दिलाए। जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाये. कहा कि पंचायत सचिवालय कारगर नहीं है, कारगर करने के लिए पंचायत सचिव को सचिवालय में पानी, बिजली आदि की सुविधा कर एवं क्षेत्र के लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर लाभ दिलाने का कार्य करें। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचे इसके लिए हमें टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। बेरमो को विकास के कार्यों में कौन सी बाधाये हैं उसे निदान करना होगा। संचालित विशेष कैंप को सफल बनाने के लिरए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। सभी पंचायत भवनों का निरीक्षण किया जाएगा। कोई भी गलती एक बार सचेत करेंगे, दूसरी बार बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 11 जून से 20 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते का आधार मैपिंग, डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने व इ-केवाइसी व अन्य कार्य होगा। कैंप में छात्रवृति योजना, मनरेगा, विभिन्न पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास, आयुष्मान व आपूर्ति योजना (राशन कार्ड) से संबंधित काम होगा। इन योजनाओ को जन- जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी को तत्परता के साथ लोगो को जागरूक कर उन्हे लाभ दिलाये। इसके पूर्व लोगो ने बीडीओ श्री कुमार को पूष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर प्रधान सहायक संजय कुमार पांडेय, बीपीओ आशीष रंजन सिंह, कंचन देवी, विश्वनाथ महतो, शहजादी बानो, सीमा महतो, कविता कुमारी, कामेश्वर महतो, गीता सोय, कैथरीन हॉस्दा, तरूलाता देवी, कविता सिंह, विनीता कुमारी, नरेश यादव, उमा कुमारी, पूनम कुमारी, सुजीत कुमारी, बालेश्वर प्रसाद, प्रियंका कुमारी, पुष्पा सिंह, भावेश मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

झारखंड श्रमिक संध की बैठक सम्पन्न

News Desk

रहस्यमय तरीके से हुई आधा दर्जन लोगों की मौत

Manisha Kumari

बेरमो विधायक ने खिलाड़ियों को दिया क्रिकेट मैट

News Desk

Leave a Comment