News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कोटपा के पदाधिकारियों ने चास व आसपास के क्षेत्रों में चलाया छापेमारी अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बीते देर शाम कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं के अनुपालन हेतु चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के निर्देशन में चास थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर चौक से लेकर जोधाडीह मोड आईटीआई मोड तक संघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान लगभग 87 दुकानों की जांच की गई। जिसमें 23 दुकानों और व्यक्तियों को कोटपा कानून के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करते पाया गया। जिससे अर्थ दंड के रूप में कुल 3350 रुपए की वसूली की गई। जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने बताया कि छापामारी के दौरान विशेष कर दुकानों पर लगे टैप्स यानी की प्रचार प्रसार संबंधित सामग्री, पोस्टर को हटाया गया साथ ही सभी को सुझाव दिया गया कि खाद्य पदार्थ के साथ तंबाकू उत्पाद यह नशीली पदार्थ की बिक्री न करें। इस छापामारी के दौरान मोहम्मद असलम जिला परामर्श तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो एवं चांस थाना की गश्ती टीम उपस्थित थी।

Related posts

फुसरो : कई स्थानो में धूमधाम से हुई मॉ मनसा की पूजा

News Desk

चांपी के अंबाटोला में बाहा पर्व महोत्सव का आयोजन

Manisha Kumari

जोहवा नटकी गांव के पास की झील के प्रति उदासीन बना विभाग, साइबेरियन पक्षी छोड़ रहे स्थान

PRIYA SINGH

Leave a Comment