News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ईद-उल-अजहा (बकरीद) व गंगा दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) व गंगा दशहरा सहित आगामी पर्वाे व त्योहारों को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहारों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण किया जाए। ऐसा न होने पर यह अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 16 जून गंगा दशहरा व 17 जून को बकरीद का पूर्व है और बड़ा मंगलवार में डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। पर्व-त्यौहार में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें, पर्व व त्योहारों में कोई नई परंपरा न शुरू हो। अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबंधन समय से कर लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गंगा दशहरा, गंगा स्नान के लिए घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। गंगा दशहरा गंगा स्नान, व अन्य किसी प्रकार के प्रयोजन में व्यक्तियों के आवागमन में ट्रैक्टर ट्राली, माल वाहन वाहनों का प्रयोग न किया जाए। विधि मान्य सवारी वाहनों से ही आवागमन की अनुमति दी जाए। ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बने। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए जनपद के घाटों पर बैरिकेडिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की व्यवस्था भी रखी जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें, आगामी 17 जून को बकरीद का त्योहार है जो हर वर्ष की भांति बहुत ही हर्षोल्लास शांति व भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस बार बकरीद व गंगा दशहरा को गंगा जमुनी तहजीब व हंसी खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। उन्होंने कहा त्योहारों पर साफ सफाई के साथ मनाया जाए किसी भी तरह कही पर कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पानी आदि व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। अमन चैन को कायम रखना, आमजन को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन है। सभी लोग त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं, यदि कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह जनक संदेशों से माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि विगत वर्षों की भांति ही आगामी पर्व पर भी प्रशासन का सहयोग रहेगा तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के साथ उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा जो भी दिशा निर्देश शासन के हैं उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो अनुमति अवश्य ले ली जाए। कानून व्यवस्था प्रत्येक दशा में कायम रहे, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहें।

Related posts

रेलवे रैक से कोयला उतारने के चक्कर में तेज बिजली करंट लगने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

रामचंद्रपुर ग्राम निवासी मां बेटे ने ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

संगीत कलाकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन

Manisha Kumari

Leave a Comment