दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) के उपलक्ष्य में भारत सरकार,शासन एवं निदेशालय द्वारा जारी की गई। गाइडलाइन एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० रवि प्रकाश सोनकर के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा योग सप्ताह का उदघाटन प्रातः योग शिविर योग ग्राम गुरू गोविन्द सिंह पर्यावरणीय उद्यान, रायबरेली में किया गया। सर्वप्रथम प्रोटोकाल अनुसार डॉ० रवि प्रताप सिंह (योग शिक्षक) द्वारा सामुहिक योगाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथियों में नगरपालिका अध्यक्ष शत्रुध्न सोनकर, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, परियोजना निदेशक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनमानस द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जनपद में समस्त ब्लॉको एवम तहसीलो में भी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
previous post