News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन प्रणाली प्रक्रिया को लेकर की गई प्रेस वार्ता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली शहर में स्थित फिरोज गांधी महाविद्यालय सफलता के साथ 64 वर्षों का सफर पूरा कर चुका है । महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक को मिलाकर 16 विषयों में 2020 सीटें उपलब्ध हैं। जिसके लिये आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

महाविद्यालय उपलब्धियां के विषय में कॉलेज के प्रबंध मंत्री इंजीनियर अतुल भार्गव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव संयुक्त मंत्री डा. एसके पांडे, प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शैलेंद्र त्रिपाठी ,प्रोफेसर यूबी सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधन मंत्री अतुल भार्गव ने जानकारी देते बताया कि कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें ऑनलाइन प्रवेश व वेबसाइट संबंधित जानकारी के लिए टीम बनाई गई है। इस टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव, डॉक्टर एस के पांडे, प्रोफेसर शैलेंद्र त्रिपाठी व प्रोफेसर ए बी सिंह हैं। जिनसे छात्र-छात्राएं जानकारी ले सकते हैं वहीं महाविद्यालय में पत्रकारिता का कोर्स किए जाने के संबंध में भी सुझाव दिया गया जिस पर महाविद्यालय की प्रबंधन में सकारात्मक प्रयास करने के संकेत दिए।

Related posts

दुर्गा मंडप ढलाई का शुभारंभ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने नारियल फोड़ कर की

News Desk

बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गोमिया अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया

Manisha Kumari

बोकारो उपायुक्त ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment