News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बेला भेला CHC अधीक्षक जानलेवा धूप और गर्मी में जबरन कर्मचारी और आशा बहू से कर रहे हैं काम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

स्वास्थ्य विभाग में एक से एक अधिकारी तैनात है। जो अपनी विवादित और भ्रष्ट कार्यशैली के चलते अक्सर खबरों की सुर्ख़ियों से चर्चा में रहते हैं। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हीट वेव से बचने के लिए अधिकारियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन भीषण गर्मी और चिलचिलाती जानलेवा धूप में लोग 10 मिनट भी नहीं खड़े हो पाते हैं। बेहाल होने लगते हैं। AC में बैठकर खुद को तानाशाह समझने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला भेला अधीक्षक की तानाशाही व मनमानी रवैया से नाराज आशा बहुओं व कर्मचारियों में रोज व्याप्त आरोप है कि इस भीषण जानलेवा गर्मी में बेला भेला सीएचसी अधीक्षक तारीख इकबाल जबरन क्षेत्र में भेज कर कर्मचारियों और आशा बहूओ से काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से कई बार महिला आशा बहू बीमार व चक्कर खाकर गिर जा रहे हैं। लेकिन एक में बैठ कर हुकुम चलाने वाले तारीख इकबाल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है गौरतलब है कि यह वही सीएचसी अधीक्षक है। जिनको जिले के डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती के दौरान लापरवाही व मनमानी पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कि लताड़ सुननी पड़ी थी। ऐसे कई आरोप और भी इस अधीक्षक पर कर्मचारियों ने लगाए हैं। सूत्रों से पता चला है कि कर्मचारियों पर धात जमाने के लिए अभी से वसूली के लिए दबाव बनाने लगे हैं।

Related posts

नगर पालिका द्वारा टैक्स की नई दरे स्वीकार नहीं : त्रिलोचन सिंह

Manisha Kumari

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार आज बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” योजना अन्तर्गत मासिक कार्यक्रम में महिला थाना, गिरिडीह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Manisha Kumari

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में निःशुल्क बाल हृदय जाॅच शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment