News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल के सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा अवैध कोयला लदा बाइक और साइकिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी नेतृत्व में स्वांग कोलियरी तथा जारंगडीह कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी की गई। छापामारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग निकले। सुरक्षा गार्डों ने कोयला से लदा 5 मोटरसाइकिल तथा 10 साइकिल को जप्त किया। बाइक और साइकिल को गस्ती दल के द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कोयला से भरा लगभग 45 से 50 बोरा को पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया साथ ही बरामद कोयला को स्वांग कोलियरी कोल स्टॉक में गिरा दिया गया। जिसका वजन लगभग 2.5 टन बताया गया।

इस छापेमारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के अलावा झारखण्ड गृह रक्षक के अन्य जवानसहित स्वांग कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी नुरुल्ला होदा, एचएसजी के प्रदीप महतो, भूसन लाल साहू, सवांग वाशरी के सुरक्षा प्रभारी भीम राम, एचएसजी के कामेश्वर कुमार एवम अन्य जवान भी शामिल थे।

Related posts

मिल एरिया थाने की पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी फास्टर को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

बारिश से गंदगी युक्त हुए जलभराव को लेकर दर्जनों ग्राम वासियों ने सड़क पर प्रधान के खिलाफ उतरकर किया धरना प्रदर्शन

News Desk

केबी कॉलेज बेरमो में पक्षियों को पानी पिलाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूनिट एक ने लगाए सकोरे

Manisha Kumari

Leave a Comment