बेरमो अनुमंडल के पेटरवार-तेनु रोड पर पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के पास साढ़े तीन बजे हुई इस घटना में कार मालिक ने सड़क किनारे खड़ी एक 709 मिनी मालवाहक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण कार चालक गोमिया में कार्यरत भी एल डब्लू अमरदीप कुमार महतो 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि गोमिया से अपने घर कसमार प्रखंड के बागदा जाने के क्रम में ओबरा गांव के पास खड़ी गाड़ी में आँख लग जाने के कारण पीछे से खड़े मिनी ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण चालक अमरदीप कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे डॉक्टर हेमलता तिग्गा ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर है।