रायबरेली ऊंचाहार नगर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक संदिग्ध हालात में बेहोशी अवस्था में पड़ा हुआ मिला। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। प्रयागराज से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने जीआरपी चौकी पर एक युवक के बेहोश होने की सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है ,जो नीले रंग की लोवर व आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं युवक जहरखुरानी या फिर हीट स्ट्रोक का शिकार तो नहीं हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था। जीआरपी चौकी प्रभारी इंचार्ज विक्टर जेम्स ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है और मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
previous post