रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला को तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद दुकान में घुस गई है। घटना से मचे हड़कंप के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दुकान में बैठे लोगों में चीज पुकार मच गई। घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 17 जून 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहे के पास तेज रफ्तार ब्लैक दिल्ली मेड कार महिला को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी कार की टक्कर से रोड पर किनारे चल रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से दुकान में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई कार की टक्कर पुष्पा पत्नी मंगेश गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को मैं कार के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अतुल पांडे ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई है। जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है।