News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में दो दिन से लापता 18 साल के युवक का जंगल में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं। पुलिस ने मामले में हत्यारे की तलाश व तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले 18 साल का अमन पिछले दो दिनों से लापता था। काफी खोजबीन की गई तो देर रात जीएसटी स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। जो कि अमन का ही था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का एकलोता लाडला था। खेतीबाड़ी का काम किया करता था। उसकी इस प्रकार से निर्मल हत्या कैसे हो गई यह कोई समझ नहीं पा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने परिवार जनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

Related posts

बछरावां पुलिस ने अंधेरगर्दी की हद की पार,कार्यवाही शून्य, जिम्मेदार खामोश

News Desk

विधायक प्रतिनिधि ने किया कंबल का वितरण

Manisha Kumari

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कृत ज्ञान महा अभियान का हुआ शुभारंभ

News Desk

Leave a Comment