रायबरेली में दो दिन से लापता 18 साल के युवक का जंगल में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं। पुलिस ने मामले में हत्यारे की तलाश व तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले 18 साल का अमन पिछले दो दिनों से लापता था। काफी खोजबीन की गई तो देर रात जीएसटी स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। जो कि अमन का ही था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का एकलोता लाडला था। खेतीबाड़ी का काम किया करता था। उसकी इस प्रकार से निर्मल हत्या कैसे हो गई यह कोई समझ नहीं पा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने परिवार जनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
previous post