रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और क्षेत्र की जनता के सभी सुख दुख में हमेशा शामिल रहने वाले सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता संतोष महतो आज सेरेंगातू/साड़म निवासी छात्र नेता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गौतम महतो को उनके शादी के बंधन में बंधने की ख़ुशी में शुभकामनाएँ देने पहुँचे। गोला क्षेत्र के साथ साथ रामगढ़ में गौतम महतो सहज सरल लेकिन प्रभावी संगठनात्मक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। संतोष महतो ने कहा कि गौतम महतो छोटे भाई और पुराने सहयोगी रहे हैं और लंबे समय से राजनीतिक सलाहकार की भूमिका में भी रहे हैं। उनके परिणय सूत्र में बंधने से हमारे टीम में काफ़ी ख़ुशी है और उनको उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें देते हैं, साथ में बारलौंग पंचायत के उपमुखिया बीरेन्द्र महतो, समाजसेवी प्रेम महतो, मिथुन महतो, लंकेश महतो साथ थे।