ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आईजीआरएस की शिकायतों में गलत आख्या लगाए जाने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए योगी मोदी के विरोधी नारे लगाए गए हैं। यह धरना प्रदर्शन कांग्रेस प्रवक्ता सुशील पासी के नेतृत्व में किया गया है और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक दिनांक 18 जून 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट परिसर में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेताओं व पदाधिकारी ने तहसील के अधिकारियों का कर्मचारियों के खिलाफ आईजीआरएस की शिकायतों में गलत आख्या लगाए जाने से नाराजगी जताते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया है और योगी आदित्यनाथ व मोदी के विरोधी नारे लगाए गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता उत्तर प्रदेश सुशील पासी ने बताया जब से भाजपा सरकार बनी है। तब से आइजीआरएस जनसुनवाई की शिकायतों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से अच्छा लगे जाती है। जिसकी वजह से पीड़ित किसान व आम जनता न्याय के लिए दर-दर भटकती रहती है। सुशील पासी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष कार्य नहीं करेंगे, तो हम सभी सड़कों पर उतरकर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे।