झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य बनवीर मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार बेरमो विधानसभा के कार्यकर्ताओ की कमेटी ने रांची पहुंचकर कल्पना मुर्मू सोरेन को गांडेय विधानसभा से जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओ ने श्रीमती सोरेन को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर झामुमो के संयुक्त सचिव पानबाबु केवाट, बीस सुत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, डुमरी के वरिष्ठ नेता गुलबचन्द्र महतो, राधेशराम बास्के, मांडू प्रखंड युवा नेता शंकर बास्के, रामदेव गंझू,कुनल गोस्वामी आदि मौजूद थे।