बुधवार को अरमो पंचायत मे जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान व अरमो पंचायत की मुखिया श्रीमती कधुरीना हांसदा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया ।अभियान से पुर्व अरमो पंचायत सचिवालय में उक्त पंचायत के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर जो संघर्ष जिला बनाओ संघर्ष समिति ने छेड़ा है हम सभी उनके साथ है। कहा गया कि जिला होने के सभी अपहर्ताओं को पुरा करने के बाद भी सरकार द्वारा बेरमो को जिला बनाने की स्वीकृति नही देना बेरमो वासियों के लिये दुखद है। बैठक में यह भी तय हुआ कि इस आवाज को जन जन तक पहुचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाना जरुरी है। मौके पर मुखिया श्रीमती हांसदा के अलावे संजू देवी, किरण देवी, रिंकी देवी, देवंती कुमारी, संतोष मुर्मू, श्याम सुंदर यादव आदि लोग उपस्थित थे।
previous post