News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अरमो पंचायत मे चलाया गया जन जागरण अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बुधवार को अरमो पंचायत मे जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान व अरमो पंचायत की मुखिया श्रीमती कधुरीना हांसदा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया ।अभियान से पुर्व अरमो पंचायत सचिवालय में उक्त पंचायत के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर जो संघर्ष जिला बनाओ संघर्ष समिति ने छेड़ा है हम सभी उनके साथ है। कहा गया कि जिला होने के सभी अपहर्ताओं को पुरा करने के बाद भी सरकार द्वारा बेरमो को जिला बनाने की स्वीकृति नही देना बेरमो वासियों के लिये दुखद है। बैठक में यह भी तय हुआ कि इस आवाज को जन जन तक पहुचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाना जरुरी है। मौके पर मुखिया श्रीमती हांसदा के अलावे संजू देवी, किरण देवी, रिंकी देवी, देवंती कुमारी, संतोष मुर्मू, श्याम सुंदर यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में कारगिल विजय दिवस हर्षोउल्लास के मनाया गया

News Desk

पूरे नंदा सिंह गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतों में लगी आग, बोरियों में रखा अनाज व भूसा जलकर हुआ राख

Manisha Kumari

हज़ारीबाग लोकसभा से जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता का जन आशीर्वाद पहुंचा दारू प्रखंड

Manisha Kumari

Leave a Comment